MMMUT ने लांच किया ‘आई कम्युुनिटी एप’, रोजगार को बढ़ावा देगा
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक (आईटी) प्रथम वर्ष के छात्र एकांश सक्सेना, हर्ष वर्मा, सेंट जोसेफ स्कूल खोराबार के 11 वीं के छात्र आदित्य श्रीवास्तव एवं आयुष गोंड, एमएसआई कॉलेज के बीकाम छात्र अंकित ने ‘आई कम्यूनिटी एप’ तैयार किया है।
एमएमएमयूटी और सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों ने तैयार किया एप
विश्वविद्यालय के आईटी एवं कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग के अध्यक्ष प्रो सर्वपाल सिंह की मौजूदगी में इसे लांच किया गया है। प्रो.सिंह की मौजूदगी में छात्रों ने बताया कि एप के माध्यम से नवाचार के क्षेत्र में विद्यार्थियों को एक मंच तो मिलेगा ही रोजगार बढ़ाने में भी यह मददगार होगा। गूगल एप से सत्यापन के लिए इसे भेजा गया है। सप्ताह भर में इस एप के गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध होने की उम्मीद है। यह लिंकेडिन एप की तरह है।
नवाचार करने वाले अपनी नवीनतम सोच को इस एप के माध्यम से विश्व भर में पहुंचा सकते हैं। एप में दो सेक्शन पब्लिक एवं प्राइवेट रखे गए हैं। इसमें नवाचारी (इनोवेटर) की व्यक्तिगत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। स्क्रीन शॉट सुविधा एवं व्यक्तिगत मोबाइल नंबर खोजने जैसी सुविधाओं का संपूर्ण दायित्व नवाचारी पर छोड़ा गया है। जिससे कोई मोबाइल नंबर नहीं जान सके। इसके साथ ही फोटो का भी स्नैप शॉट नहीं लिया जा सकता है।